पूरे देश में ठप पड़ी रिलायंस जियो की सर्विसेज, किसी को नहीं मिल रहा नेटवर्क

पूरे देश में ठप पड़ी रिलायंस जियो की सर्विसेज, किसी को नहीं मिल रहा नेटवर्क
X

रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 17 सितंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हुई और अब देश के तमाम शहरों में जियो डाउन है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं। जियो डाउन होने को लेकर यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक कोई ठोस समाधान और आश्वासन नहीं मिला है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि पूरे मुंबई में जियो की सेवाएं ठप हैं। कई घंटों से नेटवर्क की समस्या है। कई यूजर्स ने ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर भी शिकायत की है। आउटेज को ट्रैक करने वाले डौन्डेटेक्टर ने भी जियो के आउटेज की पुष्टि की है। वहीं डौन्डेटेक्टर के मैप के मुताबिक नई दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, कट्टक, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी जैसे शहरों में भी ठप पड़ी है।


डौन्डेटेक्टर पर महज 1 घंटे में करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने शिकायतें की हैं। इस साइट पर 67 फीसदी लोगों ने नो सिग्नल, 20 फीसदी ने मोबाइल इंटरनेट और 14 फीसदी ने जियो फाइबर को लेकर शिकायत की है।

Next Story