एक्शन: WhatsApp ने बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स

WhatsApp ने बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स
X

WhatsApp ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्कैम और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त नीतियां लागू की हैं। ताजा मंथली रिपोर्ट में, मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने 1 जनवरी से 30 जनवरी के बीच भारत में 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी बैन किए गए अकाउंट्स में से 13.27 लाख अकाउंट्स को यूजर रिपोर्ट्स मिलने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया था।

प्रोएक्टिव बैन के अलावा, वॉट्सऐप को भारत में यूजर्स से इसके आधिकारिक शिकायत चैनलों के जरिए 9,474 शिकायत रिपोर्ट्स मिलीं। हालांकि, इन शिकायतों के आधार पर केवल 239 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई। बैन अपील्स ने सबसे ज्यादा रिपोर्ट्स (4,212) का हिस्सा बनाया, जिनमें से 111 अकाउंट्स को रिव्यू के बाद बहाल किया गया।

वॉट्सऐप ने क्यों किए अकाउंट्स बैन?

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने इन अकाउंट्स को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के नियम (1)(d) और नियम 3A(7) के तहत कुछ नीतियों का उल्लंघन करने के लिए बैन किया है।

Tags

Next Story