युवक की धुनाई कर सौंपा पुलिस को
चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में हिन्दू नाबालिग के साथ पार्क में बैठे मध्य प्रदेश के समुदाय विशेष के युवक की हिन्दू संगठनों के युवकों द्वारा पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मुकेश नाहटा ने बताया कि एक नाबालिग स्कूली छात्रा को लेकर समुदाय विशेष के युवक के बैठे होने की सूचना पर कई युवक व क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अकबर हुसैन पिता अब्दुल फजल निवासी नीमच होना बताया। इसके साथ ही जानकारी मिली कि युवक की नाबालिग से पहचान उसके ननिहाल और इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। छात्रा के बुलाने पर वह चित्तौडग़ढ़ उससे मिलने आया था। एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा नाबालिग के साथ पाए जाने पर युवा आक्रोशित हो गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर सदर थाना अधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अकबर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।