आज 2 मार्च जा राशिफल

मेष (ARIES) :
आज का दिन शुभ है, बिज़नेस डील कर सकते हैं। फैमिली मेंबर की हेल्थ पर ध्यान देना होगा। जमीन या मकान खरीदने का मन बना सकते हैं। स्टूडेंट्स कोई कंपटीशन जीतने वाले हैं। कलिग्स की मदद से असाइनमेंट पूरा कर लेंगे। पार्टनर का पूरा अटेंशन और केयर मिलेगा।
लकी नंबर : 22, लकी कलर : पर्पल
वृष-
पैसा कमाने का सटीक रास्ता मिल सकता है। प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए सही समय है। कुछ पॉजिटिव चेंज करने से घर में शांति रहेगी। फ्रेशर्स करियर को लेकर सही निर्णय ले पाएंगे। डिटॉक्सिफाय करने वाले डाइट लेना शुरु करेंगे।
लकी नंबर : 1, लकी कलर : रेड
मिथुन (GEMINI) :
इनकम और एक्सपेंस को बैलेंस रखना होगा। बच्चे का अच्छा ग्रेड आएगा,सरप्राइज रहेंगे। वर्कफ्रंट पर थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। करीबी लोगों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं। होममेकर्स ब्यूटी ट्रिटमेंट के लिए जा सकती हैं।
लकी नंबर : 11, लकी कलर : पर्पल
कर्क (CANCER) :
किसी शॉर्टटर्म स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हैं। अपने कलीग्स के लिए अच्छा सपोर्ट साबित होंगे। घर में कोई अनएक्सपेक्टेड स्थिति पैदा हो सकती है। पढ़ाई में की गई मेहनत का रिजल्ट मिलने वाला है।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : मैरून
सिंह (LEO) :
आर्थिक स्तर पर पॉजिटिव चेंज दिखने वाला है।होममेकर्स एरोमा थेरेपी के लिए जा सकती हैं। कोई पुराना दोस्त आपसे संपर्क कर सकता है। करियर गोल पाने के लिए डेडिकेटेड रहेंगे। किसी सेलिब्रेशन के लिए पिकनिक पर जा सकते हैं। अकेडमिक चैलेंज को पार करने में सक्षम रहेंगे।
लकी नंबर : 9, लकी कलर : येलो
कन्या (VIRGO) :
किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें। विंडो शॉपिंग का प्लान बन सकता है। रियल स्टेट डेवलपर्स के लिए अच्छा दिन है। कंपटीशन में बैठने वाले कॉन्फिडेंट रहेंगे। स्ट्रीट फूड से दूर रहें,पाचन बिगड़ सकता है। किसी विशेष प्रोग्राम में शामिल होने वाले हैं।
लकी नंबर : 18, लकी कलर : गोल्डन
तुला (LIBRA) :
आज आप हाई रिस्क इंन्वेस्टमेंट से दूर रहें। दोस्तों के साथ सर्फिंग या स्विमिंग का मजा लेंगे। वर्कफर्ट पर आपकी अच्छी इमेज बन सकती है। सिबलिंग या कजिन के साथ समय बिताने वाले हैं। मकान के लिए मनपसंद किरायेदार मिल जाएगा।
लकी नंबर : 2, लकी कलर : क्रीम
वृश्चिक (SCORPIO) :
नए खरीदे गए मकान का पज़ेशन मिल जाएगा। फिटनेस के लिए डांस क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। पैसे को लेकर थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा,धैर्य रखें। बोरियत दूर करने के लिए पुराने दोस्तों को याद करेंगे। राइटर और मार्केटिंग वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
लकी नंबर : 17, लकी कलर : ग्रीन
धनु (SAGITTARIUS) :
लॉटरी या गिफ्ट के तौर पर पैसे आने वाला है। अपनी बातों से किसी करीबी को हर्ट करने वाले हैं। पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद होने के संकेत हैं। लगातार कई बिज़नेस मीटिंग्स संभालनी पड़ेगी। स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है। आज साथी के प्रति प्यार का अहसास होगा।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : ब्लू
मकर (CAPRICORN) :
आज प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें,सुरक्षित रहेंगे।अचानक बड़ी रकम की जरुरत पड़ सकती है। घर के किसी सदस्य को सिजनल हेल्थ इश्यूज रहेंगे। बिज़नेस ट्रिप अच्छा रहेगा,बड़ी डील कर सकते हैं। पॉजिटिविटी और एनर्जी से भरे रहेंगे,काम बनेगा।
लकी नंबर : 11, लकी कलर : ऑरेंज
कुम्भ (AQUARIUS) :
पहले के निवेश से अच्छा रिटर्न आने वाला है। जमीन या मकान में पैसा लगाना सार्थक होगा। कलीग्स की मदद से समय पर टास्क पूरा कर लेंगे। अपने रुटीन में कुछ अच्छी आदतें शामिल करेंगे।
लकी नंबर : 15, लकी कलर : सिल्वर
मीन (PISCES) :
पुराना मकान बेच सकते हैं,अच्छा रिटर्न मिलेगा। गाड़ी चलाते समय सुरक्षा नियम का पालन करें। दोस्त या रिलेटिव आज मिलने आ सकते हैं। जिस काम में ग्रोथ का चांस नहीं उसे बदल देंगे। साथी को इंप्रेस करने में सफल हो सकते हैं।
लकी नंबर : 22, लकी कलर : डार्क ब्लू
