आज 27 फरवरी का राशिफल

X
By - Bhilwara Halchal |27 Feb 2023 8:18 AM IST
मेष (ARIES) :
प्रॉपर्टी या गोल्ड में निवेश पर विचार करेंगे। कलिग्स के साथ तुलना करना सही नहीं होगा। स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलने की उम्मीद है। ट्रिप कैंसिल होने से मूड खराब रहने वाला है। गुस्से पर काबू रखें,रिलेशनशिप अच्छा रहेगा।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : व्हाइट
वृष (TAURUS) :
पूरी तैयारी के बाद ही शेयर मार्केट में पैसा लगाएं। किसी नए जगह पर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं। रिलेशनशिप में खुशी और सुकून वापस आने वाला है। सहकर्मी परेशान कर सकता है,काम में देरी संभव है। किसी दोस्त के साथ नाइट आउट के लिए जाएंगे।
लकी नंबर : 8, लकी कलर : ग्रे
मिथुन (GEMINI) :
स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने में रिस्क हो सकता है।गेस्ट के व्यवहार से शांति भंग होने की संभावना है। मेहनत और लगन से प्रमोशन मिलने वाला है। जिम या योगा क्लास जाना शुरु कर सकते हैं। आपसी रिश्ते में मिठास बढ़ने की उम्मीद है।
लकी नंबर : 2, लकी कलर : क्रीम
कर्क (CANCER) :
आमदनी ठीक-ठाक रहने वाली है,निश्चिंत रहें। एक ही स्किम में सारा पैसा निवेश करने से बचें। काम से ब्रेक लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं। किसी के प्रति आकर्षण बढ़ने वाला है,समय दें।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : लाइट ब्लू
सिंह (LEO) :
घरेलू बिजनेस रफ्तार पकड़ने में वक्त ले सकता है। किसी ऑफ बीट लोकेशन पर घूमने जा सकते हैं। रियल स्टेट एजेंट को शानदार कमिशन मिलेगा। मेहनत रंग लाने वाली है,प्रमोशन मिल सकता है। बड़े कॉलेज में एडमिशन का रास्ता खुल जाएगा।
लकी नंबर : 11, लकी कलर: मैजंटा
कन्या (VIRGO) :
किसी को उधार देने से बचें,रिटर्न मुश्किल होगा। घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा,धैर्य से काम लें। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा रिस्क लेना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का सपना पूरा होगा। सिंगल्स की लाइफ में कोई दस्तक देने वाला है।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : पर्पल
तुला (LIBRA) :
अपने प्रजेंटेशन को लेकर चर्चा में रहेंगे। बिजनेस में कोई बड़ा प्रपोजल मिल सकता है। न्यूली वेड्स फैमिली से तालमेल बिठा पाएंगे। प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में तनाव रहने वाला है। एक्सरसाइज के साथ ही डाइट पर भी ध्यान देंगे। जल्द ही किसी के प्यार में पड़ने के संकेत हैं।
लकी नंबर : 11, लकी कलर : ऑफ व्हाइट
वृश्चिक (SCORPIO) :
फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताने वाले हैं। कोई लोन लेने से बचें करें,रिटर्न मुश्किल होगा। अपने हार्डवर्क से बॉस को इंप्रेस कर सकते हैं। स्टूडेंट अपने परफार्मेंस को लेकर दबाव में रहेंगे। सेहत को लेकर निश्चिंत रहें,कोई परेशानी नहीं है। लव बर्ड्स के सामने कठिन सिचुएशन आ सकता है।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : पीच
धनु (SAGITTARIUS) :
आमदनी अच्छी रहेगी,बैंक बैलेंस मजबूत होगा। फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होने वाले हैं। प्रोफेशनल लेवल पर थोड़ी परेशानी रहेगी। स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। रियल स्टेट से जुड़े लोगों को अच्छा फायदा होगा।
लकी नंबर : 8, लकी कलर : ऑरेंज
मकर (CAPRICORN) :
इनकम अच्छी रहेगी,लग्जरी सामान खरीदने वाले हैं। प्रोजेक्ट टाइम पर पूरा करना है तो टोलमटोल से बचें। वर्कलोड बढेगा,फैमिली को टाइम देना मुश्किल होगा। मेडिटेशन करना जरुरी है,तनाव बढने के संकेत हैं। कोई दोस्त या रिश्तेदार मिलने आ सकते हैं।
लकी नंबर : 18, लकी कलर : रेड
कुम्भ (AQUARIUS) :
साइड बिजनेस शुरु करने वाले हैं,आमदनी बढ़ेगी। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का फर्क महसूस होगा। फोकस होकर काम करें,परेशानी से बचे रहेंगे। पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर के लिए जा सकते हैं।
लकी नंबर : 7, लकी कलर : सैफ्रॉन
मीन (PISCES) :
आमदनी का प्रवाह बढ़ने वाला है,उत्साहित रहेंगे। काम के साथ ही फैमिली के लिए भी वक्त निकालें। स्वास्थ के प्रति सजग रहें,समय पर इलाज जरुरी है। फाइनल एग्जाम में अच्छा परफार्मेंस रहने वाला है। प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए एडवांस प्लानिंग करें।
लकी नंबर : 9, लकी कलर : पर्पल
Next Story
