आज 28 फरवरी का राशिफल

मेष (ARIES) :
आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है,धैर्य रखें। करियर ग्रोथ के लिए कोई नया स्किल सीख सकते हैं। सेमिनार या कॉन्फ्रेंस के लिए बाहर जा सकते हैं। पढ़ाई पर फोकस रहें ,सफलता जरुर मिलेगी। डाइट में बदलाव लाएंगे,स्किन अच्छी होगी। पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा वक्त देना चाहेंगे।
लकी नंबर : 18, लकी कलर : लाइट रेड
वृष (TAURUS) :
इनकम मेंटेंन रखने के लिए अन्य काम भी कर सकते हैं। काम में गलती से बचें, करियर के लिए बुरा हो सकता है। मेंटल और फिजिकल फिटनेस का पूरा ध्यान रखेंगे। एक्सपर्ट की मदद से प्रॉपर्टी विवाद सुलझा लेंगे।
लकी नंबर : 15, लकी कलर : रॉयल ब्लू
मिथुन (GEMINI) :
शेयर में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिलेगा। फेशर्स को अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप मिल सकता है। आज कुछ खास कलात्मक काम करने वाले हैं। ट्रिप पर जाना है तो पहले से ही तैयारी रखें। प्रेमी जोड़े शादी करने का फैसला कर सकते हैं।
लकी नंबर : 2, लकी कलर : बेबी पिंक
कर्क (CANCER) :
कंपनी की ग्रोथ के साथ ही आपका भी ग्रोथ होगा। परिवार में शांति और सुकून रहेगा,पॉजिटिव रहें। विदेश जाकर पढने की इच्छा को दबाना पड़ेगा। आपकी तरफ किसी का आकर्षण बढ़ने वाला है।
लकी नंबर : 8, लकी कलर : ब्राउन
सिंह (LEO) :
प्रोफेशनल लेवल पर की गई मेहनत रंग लाएगी। आप में से कुछ मकान या गाड़ी खरीद सकते हैं। सही प्लानिंग और एक्शन से आर्थिक उन्नति होगी। घर का डल माहौल बदलने के लिए पार्टी रखेंगे। विदेश जाने से पहले कई इंक्वायरी से गुजरना होगा।
लकी नंबर : 17, लकी कलर : ब्राउन
कन्या (VIRGO) :
शेयर से हुए प्रोफिट को रियल स्टेट में लगा सकते हैं। कोवर्कर को किसी नए स्किल की ट्रेनिंग देने वाले हैं। अच्छा स्कोर करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हेल्दी और एनर्जेटिक रहेंगे,सारी चिंता छोड़ दें। अपने अनुभव पार्टनर से शेयर करें,नजदीकी बढेगी।
लकी नंबर : 8, लकी कलर : गोल्डन
तुला (LIBRA) :
सर्विस सैक्टर वालों की सैलरी बढ़ सकती है। ऑफिस का माहौल अनुकूल रहने की उम्मीद है। पढ़ाई को लेकर बड़ा सपना पूरा होने वाला है। फैमिली वेकेशन के लिए विदेश जा सकते हैं। प्रॉपर्टी लेने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें। रिलेशनशिप में रोमांच बनाए रखना जरुरी है।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : डार्क ग्रे
वृश्चिक (SCORPIO) :
फैमिली बिजनेस रफ्तार पकड़ने वाला है, हौंसला रखें। ऑफिस के काम में लापरवाही भारी पड़ जाएगा। किसी नए कोर्स के प्रति डर दूर हो जाएगी। सेहत सुधारने के लिए डाइट बदलने वाले हैं। मकान या जमीन की सेल में अच्छा मुनाफा होगा। सिंगल्स के जीवन में कोई कदम रखने वाला है।
लकी नंबर : 17, लकी कलर : ब्लू
धनु (SAGITTARIUS) :
पहले के निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। घर के बड़े आपकी हर समस्या का हल हो सकते हैं। अकेडमिक रिजल्ट से असंतुष्ट रहेंगे,हार्डवर्क जरुरी है। कार्यक्षेत्र में अनावश्यक परेशानी खड़ी हो सकती है। गर्मजोशी और प्यार से लवर का दिल जीत सकते हैं।
लकी नंबर : 18, लकी कलर : सिल्वर
मकर (CAPRICORN) :
पैसे के मामले में थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा। आपके काम में बॉस को कमी नजर आ सकती है। दोस्तों के साथ शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आज प्रॉपर्टी संबंधी कोई निर्णय लेने से बचें। आउटडोर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेना शुरु करेंगे। कोई आपके रिश्ते में दरार डालने का प्रयास करेगा।
लकी नंबर : 15, लकी कलर : मैजंटा
कुम्भ (AQUARIUS) :
गिफ्ट या इनाम के रुप में पैसा आने वाला है। फैमिली में एकमत नहीं होने से तनाव बढे़गा। बिना पेपर चेक किए प्रॉपर्टी डील करने से बचें। स्किल में परफेक्ट हैं,बॉस के फेवरेट बन सकते हैं।
लकी नंबर : 6, लकी कलर : पीच
मीन (PISCES) : )
मार्केट ट्रेंड पर नजर रखे,बिजनेस आगे जाएगा। घर या जमीन की सेल से अच्छा प्रॉफिट होगा। हाउसहेल्प मिल जाने से घर के लोग खुश रहेंगे। बच्चों की क्षमता के अनुरुप ही अपेक्षा रखें,संतुष्ट रहेंगे। आपका आत्मविश्वास देखकर कोई अट्रेक्ट हो सकता है।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : ऑरेंज
