आज का भविष्यफल 13 फरवरी

मेष (ARIES) :
एफडी जैसा कोई इन्वेस्टमेंट प्लान ले सकते हैं। फैमिली के साथ मिलकर रहना चैलेंजिंग होगा। करियर में आगे बढ़ने के लिए हार्डवर्क जरुरी है। फिट रहने के लिए लाइफस्टाइल में सुधार लाएंगे। प्रॉपर्टी विवाद कोर्ट कचहरी तक जा सकता है।
लकी नंबर :4 लकी कलर: ग्रे
वृष (TAURUS) :
फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिता पाएंगे। वर्कप्लेस में अपनी खास इमेज बना सकते हैं। फिजिकल और इमोशनल हेल्थ का ख्याल रखेंगे। बिज़नेस के काम से विदेश जाना पड़ सकता है। प्रॉपर्टी रिलेटेड कानूनी मामला सुलझ जाएगा। स्टूडेंट्स सिलेबस रिविजन में व्यस्त रहने वाले हैं।
लकी नंबर: 5 लकी कलर : ग्रीन
मिथुन (GEMINI) :
फिटनेस के लिए योग का सहारा ले सकते हैं। फैमिली को वक्त नहीं दे पाएंगे,घर में तनाव बढेगा। वर्कप्लेस में आपकी अच्छी इमेज बनने वाली है। बिज़नेस में विदेशी इन्वेस्टमेंट होने के संकेत हैं। किसी अच्छी स्कीम में पैसा लगाएंगे, फ्यूचर सिक्योर है।
लकी नंबर :9 लकी कलर :ब्राउन
कर्क (CANCER) :
स्पोर्ट्स में शामिल होने से स्टेमिना बढ़ने वाला है। समय अनुकूल रहने वाला है,बैंक बैलेंस मजबूत होगा। साइड बिजनेस का पॉजिटिव रिजल्ट मिलने लगेगा। दोस्तों के साथ ट्रैकिंग का प्लान बन सकता है।
लकी नंबर :6 लकी कलर :डार्क रेड
सिंह (LEO) : (23 जुलाई-23 अगस्त)
कमाई बढ़ने वाली है,आर्थिक रुप से मजबूत होंगे। घर का माहौल अच्छा रहेगा,सुकून मिलने वाला है। प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ा एडजस्ट करना पड़ेगा। फैमिली के साथ ट्रैवल करने का मौका मिलेगा। मेडिटेशन शुरु कर सकते हैं,रिलेक्स रहेंगे।
लकी नंबर :2 लकी कलर :मैजेंटा
कन्या (VIRGO) :
करियर ग्रोथ के लिए कोई स्किल सीखना चाहेंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। फिटनेस के लिए कोई स्पोर्ट्स ज्वाइन करेंगे। पैरेंट्स या भाई बहन से क्लोजनेस बढ़ने वाला है। पैसे का इम्पोर्टेंस समझ आएगा,सेविंग्स पर ध्यान देंगे।
लकी नंबर :6 लकी कलर :मैरून
तुला (LIBRA) :
सेहत को लेकर निश्चिंत रहें,सब अच्छा रहने वाला है। इंटरनेशनल मार्केट में उतरने का मौका मिल सकता है। प्रोफेशनल लेवल पर टफ कॉम्पिटिशन झेलना पड़ेगा। ड्रीम डेस्टिनेशन पर जाने का इंतजार खत्म होने वाला है। स्टूडेंट्स अपना मनोबल ऊंचा रखें,रिजल्ट अच्छा रहेगा।
लकी नंबर :2 लकी कलर :व्हाइट
वृश्चिक (SCORPIO) :
रुटीन लाइफ में बदलाव लाकर कुछ नया ट्राई करेंगे। नया बिजनेस किस्मत का दरवाजा खोल सकता है। आज बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। रियल स्टेट में कदम रखने का मन बना सकते हैं। पढ़ाई में फोकस की कमी रहेगी,मोटिवेशन जरूरी है।
लकी नंबर :8 लकी कलर :ऑरेंज
धनु (SAGITTARIUS) :
योग के सहारे अपने माइंड को रिलेक्स रख पाएंगे। समय अनुकूल रहेगा,कमाई बढ़ने की संभावना है। पुराने दोस्तों से मिलना होगा,यादें ताजा हो जाएंगी। रियल स्टेट के क्षेत्र में हाथ आजमाएं,लाभ के संकेत हैं। किसी रिलेटिव के घर आने से खुशी का माहौल रहेगा।
लकी नंबर :22 लकी कलर :सिल्वर
मकर (CAPRICORN) :
स्पोर्ट्स की तरफ आपकी दिलचस्पी बढ़ने वाली है। कमाई अच्छी रहेगी,लग्जरी आइटम खरीद सकते हैं। दोस्त या रिलेटिव मिलने आ सकते हैं,उत्साहित रहेंगे। प्रमोशन डिजर्व करने वालों को गुडन्यूज मिल सकता है। आप में से कुछ लोग विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।
लकी नंबर :3 लकी कलर :पर्पल
कुम्भ (AQUARIUS) :
प्रोफेशनल्स क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित करेंगे। फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर ध्यान दे सकते हैं। सेहत और फिटनेस को लेकर पूर्ण संतुष्ट रहेंगे। घर के इंटिरियर में कुछ बदलाव करना चाहेंगे।
लकी नंबर :9 लकी कलर :पीच
मीन (PISCES) :
पैरेंट्स सपोर्टिव रहेंगे, काम में सफलता मिलेगी। सिबलिंग की शादी तय होगी, जश्न का माहौल रहेगा। मेडिटशन करने का फायदा महसूस होने लगेगा। सेल्स वालों के लिए दिन अच्छा है,टारगेट पूरा होगा। कोवर्कर और बॉस को अपने काम से प्रभावित करेंगे।
लकी नंबर :4 लकी कलर:ब्लू
