खचाखच भरी थी रोडवेज, सवारियां नहीं बैठाई तो चालक-परिचालक को पीटा

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस को बाइक्स आगे लगाकर रुकवाने के बाद कुछ लोगों ने चालक-खलासी को पीट दिया। घटना, बनेड़ा थाना इलाके में हुई। इसे लेकर चालक ने चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

बनेड़ा थाना प्रभारी हीरालाल ने बीएचएन को बताया कि ओझियाणा, बदनौर निवासी चालक सोनू पुरी व परिचालक भांकलिया निवासी मनोहर सिंह पुत्र शंकरसिंह राजपूत के साथ भीलवाड़ा डिपो की बस लेकर करौली से भीलवाड़ा जा रहा था। बस सवारियों से भरी थी। सरदार नगर पहुंचने पर वहां खड़े यात्रियों ने बस को हाथ दिया। चालक सोनू ने बस रोकी, लेकिन बस में जगह नहीं होने से वहां खड़ी सवारियों को नहीं बैठाया गया। चालक सोनू बस को रवाना कर दिया। इसके बाद पीछे से दो बाइक पर आये लोगों ने बाइक्स आगे लगाकर रोडवेज को रुकवा लिया और चालक सोनू व परिचालक मनोहर सिंह से मारपीट कर धक्का-मुक्की की। इसे लेकर चालक सोनू ने बनेड़ा थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट में सीताराम पुत्र कैलाश माली, रामलाल पुत्र गजानंद, प्रिंस पुत्र जगदीश नागौरा व सुनील पुत्र लादूलाल को नामजद किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story