साक्षात्कार देने के सिखाए गुर
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित वर्कशॉप में ‘छात्र जीवन से व्यावसायिक जीवन की यात्रा के निर्बाध संचलन’ में सहायक विभिन्न गुणों एवं विशिष्टताओं को क्रमवार विधार्थियों को सम्बोधित कर इनकी महत्ता एवं अवश्यकता पर भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रकाश ड़ाला गया। इस दौरान व्यक्तित्व विकास हेतु गुर बताए गए। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेस से काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कंपनी के इंटरव्यू के दौरान स्वयं को कैसे तैयार करें ताकि उनका अच्छे पैकेज पर आसानी से चयन हो सकें। वर्चुअल इंटरव्यू को ध्यान रखते हुए प्रस्तुतीकरण की भी मदद् ली गई ताकि बेहतर तरीकों से चीजों को समझ सकें। प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर हरीश गुरनानी ने बताया कि छात्र अपने बायोडाटा में डिग्री, डिप्लोमा के अलावा कुछ सहायक सर्टिफिकेट भी प्रदर्शित करने चाहिए ताकि उनकी उम्मीदवारी ओर भी प्रभावशाली बन सकें। इसके अलावा वह जिस कंपनी का इंटरव्यू दे रहे है उनके बारे में पूर्व में ही पूरी जानकारी हासिल कर लें। इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज पर खास तौर से ध्यान रखनें की जरूरत है, साथ ही अपने पहनावे और प्रस्तुतीकरण का चुनाव इस प्रकार करें कि उनका व्यक्तित्व आकर्षक लगे और इंटरव्यू लेने वाले को भी व्यक्तित्व को समझने में आसानी हो। इस मौके पर व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम की प्रशक्षिका श्वेता गुप्ता समेत सभी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।