डाकघर से मिलेगा तिरंगा

डाकघर से मिलेगा तिरंगा
X

चित्तौडग़ढ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। इस सन्दर्भ में आज चित्तौडगढ के गोल्डमैन कन्हैयालाल खटीक से अधीक्षक डाकघर गोपाल लाल शर्मा, सहायक अधीक्षक डाकघर राकेश अग्रवाल, प्रकाश खोईवाल विपणन कार्यकारी व नागेश राठौड़ विकास अधिकारी ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राष्ट्रीय ध्वज ससम्मान भेंट किया तथा उनसे अधिकाधिक बल्क आर्डर प्रदान करने का अनुरोध किया। तिरंगे डाकघरों के माध्यम से विक्रय किये जा रहे है, इनकी कीमत 25 रूपए प्रति झंडा होगी । जिले के सभी डाकघरों में तिरंगे झंडे उपलब्ध करवाए जा चुके है। सभी डाकघरों के काउंटर पर तिरंगा झंडा उपलब्ध होगा। गाँव में भी ग्रामीण डाक सेवको की मदद से तिरंगे झंडे खऱीदे जा सकेंगे। मुख्य डाकघर में सेल्फी पॉइंट बना है, जहा कोई भी अपनी तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी ले सकेगा।

Next Story