video देर रात खाखला से लदे ट्रक व कार की भिड़ंत, दो दंपतियों सहित ढाई साल का मासूम घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में बीती देर रात खाखले से लदे ट्रक की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो दंपतियों सहित ढाई साल का एक बालक घायल हो गया। सभी को मांडल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक रामलाल मीणा ने बीएचएन को बताया कि बोरड़ा निवासी अभिषेक 35 पुत्र नारायण बिड़ला, उसकी पत्नी स्वीटी 30 व इनका ढाई साल का बेटा आरव बीती रात कार से भीलवाड़ा आ रहे थे। रास्ते में करेड़ा निवासी शंभुसिंह 65 पुत्र नृसिंह राजपूत, इनकी पत्नी कृष्णा कंवर 62 ने कार में लिफ्ट ली। इसके बाद ये पांचों भीलवाड़ा के लिए रवाना हुये। रात करीब एक बजे इनकी कार को मांडल तालाब के आगे गैस एजेंसी के नजदीक मोड पर आसींद की ओर जा रहे खाखले से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार रोड़ साइड में उतर गई। हादसे के बाद मौके पर लोग जुट गये। लेकिन मदद को आगे नहीं आये और तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे। वहीं गाड़ी में फंसे लोग मदद की गुहार लगाते रहे। इसी दौरान वहां पहुंचे दो भाइयों ने कार का शीशा व गेट तोडक़र घायलों को बाहर निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मांडल पुलिस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से सभी पांच घायलों को मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। जहां इनका उपचार किया जा रहा है।