video महाशिवरात्रि पर तीन दिवसीय हरणी महादेव मेला 8 से, तैयारियां शुरू

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 8 मार्च से 10 मार्च 2024 तक हरनी महादेव में मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले को लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिरों पर रंग रोगन किया जा रहा है। मेला चौक में डोलर, चकरी, मणिहारी व अन्य दुकानों की तैयारियां चल रही है।
शिवरात्रि पर 8 मार्च को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें महेंद्र अलबेला एवं परमेश्वर जाट एंड पार्टी द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, 9 मार्च को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री राम भदावर (वीर रस उत्तर प्रदेश) , गोविंद राठी (शाहजहांपुर), सुरेश अलबेला (कोटा) दीपक पारीक (हास्य रस भीलवाड़ा) मारुति नंदन (बारा) राधिका मित्तल (लखनऊ) बुद्धि प्रकाश दाधीच (केकड़ी) पार्थ नवीन( प्रतापगढ़) द्वारा कविता प्रस्तुति दी जाएगी, 10 मार्च को मनोज ,रिया ग्रुप दिल्ली एंड पार्टी द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,हरनी महादेव मेले को भव्य बनाने हेतु नगर परिषद द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।