पिपलियामंडी में आयोजित हुआ माली समाज का 16वां सामूहिक विवाह सम्मेलन
पिपलियामण्डी/मंदसौर । फूलमाली समाज का 16वां सामूहिक विवाह सम्मेलन मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पिपलिया मण्डी तहसील स्थित टीलाखेड़ा में कई हजारों लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पाणिग्रहण संस्कार से पूर्व नगर में सभी वर-वधुओं की सामूहिक बिंदोली व भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो एक ऐतिहासिक रही। कलश यात्रा में हजारों की तादात में महिलाओं ने कलश धारण कर नाचते गाते हुए विवाह स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा का कई जगह पुष्प वर्षा कर समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पानी के पाउच के साथ ही कई जगह ठण्ठाई के काउंटर लगा कर समाजजनों को गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात् विवाह स्थल टीलाखेड़ा में सामूहिक तोरण रस्म अदा कर पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा की गई। दूसरी ओर विवाह समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र महावर के सानिध्य में सामूहिक विवाह समिति सदस्यों ने सभी आगंतुकों व अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही सम्मेलन में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का भी विशेष सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समारोह में अतिथि तौर पर राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने कहा कि ऐसे अभिभावक जो आर्थिक रूप से कमजोर है ओर अपने बेटे बेटियों की शादि के लिए चिंतित है, ऐसे परिजनों के लिए समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। सम्मेलन में भीलवाड़ा से माली महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, माली समाज सम्पति ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल माली, सोशल मीडिया प्रभारी रोशन माली सहित कई सैकड़ों लोगों ने सम्मेलन में शिकरत की। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र महावर सहित सभी सदस्यों ने सम्मेलन में पधारे सभी समाजजनों का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।