Live: माली सैनी समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह शुरु
भीलवाड़ा (हलचल )राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा भीलवाड़ा का प्रतिभावान सम्मान समारोह नगर प्रसिद्ध टाउन हॉल में प्रारंभ हो गया है इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत की अध्यक्षता विधायक भागचंद सैनी कर रहे है। विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना , तारा चंद गहलोत थे।
कार्यक्रम के शुरुआत महामंत्री गोपाल लाल माली ने सभी का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की जानकारी दी। समारोह में माली युवा महासभा अध्यक्ष हर नारायण माली, अधिकारी कर्मचारी संस्था के प्रदेशाध्यक्षसुरेश सैनी ने संबोधित किया
माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी संस्थान के प्रदेश महामंत्री मदन लाल सैनी ने समाज के लोगों से शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की अपील की। मंच पर भीलवाड़ा हल्राकाl सीईओ राजकुमार माली पूर्व पार्षद ऊकार माली,बंसीलाल माली भेरूलाल माली , आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालक कन्हैयालाल बुलीवाल ने किया।
कार्यक्रम के दौरान माली समाज के युवाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी।