रुणिचा धाम में आस्था का सैलाब: बाबा रामदेव के 641वें माघ मेले का भव्य आगाज, जयकारों से गूंजी मरुधरा
पोकरण। पश्चिमी राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव के 641वें माघ मेले का आज रुणिचा धाम में भक्तिमय माहौल के साथ भव्य आगाज हुआ। मेले के पहले ही दिन देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
धार्मिक अनुष्ठान और परंपराएं:
मेले की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के साथ हुई। इस अवसर पर बाबा की समाधि पर स्वर्ण मुकुट धारण करवाया गया और विधि-विधान के साथ ध्वजा रोहण की रस्म अदा की गई। मंदिर के पट खुलते ही पूरा परिसर "बाबा रामदेव के जयकारों" से गुंजायमान हो उठा।
प्रशासनिक व्यवस्थाएं:
श्रद्धालुओं की भारी आवक को देखते हुए मंदिर के पट रात्रि 12 बजे तक खुले रखने का निर्णय लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि जातरुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
धार्मिक आयोजन, रुणिचा मेला और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
