Viral Video: हे भगवान! इसे खाना है या पहनना है? मसाला डालकर आदमी ने पकाया जूता

X
By - राजकुमार माली |11 July 2025 9:40 AM IST
सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान कर के रख देते हैं. एक ऐसा ही अनोखा और क्रिएटिविटी से भरा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जूते को आग में पका रहा है. वो तेज आंच पर जूते को लकड़ी में फंसा कर रखता है और उसके ऊपर मसाले डालता है.
पहले तो देखकर हैरानी होती है कि भला कोई जूते को पका रहा है. लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि दरअसल जूता बैंगन का बना हुआ है. व्यक्ति ने बैंगन को इतने अच्छे तरीके से काटकर एक जूते का आकार दिया है. उसने बैंगन से बने जूते को इतने शानदार तरीके से बनाया है कि उसे देखकर कोई इंसान धोखा खा जाए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को.
Next Story
