लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें: ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा

सड़क पर गाड़ी चलाना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है. इसलिए जब भी हम गाड़ी लेकर निकलते हैं तो आंखें और कान दोनों खोल कर ड्राइव करते हैं. एक छोटी सी गलती भारी नुकसान पहुंचा सकती है. इसके बावजूद कुछ लोग स्टंट करने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी ई-रिक्शा को अनोखे अंदाज में चलाता दिख रहा है. इस नजारे को देखकर लोग काफी हैरान हैं. आइए देखते हैं इस वीडियो को.
ई-रिक्शा बना डाला हवाई जहाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ी में ओपन रूफ का आनंद लेता नजर आ रहा है. वह तेज रफ्तार में लेटकर बड़ी आसानी से रिक्शा चलाता दिख रहा है. जिस तरह से वह गाड़ी चला रहा है उससे ऐसा लग रह है जैसे उसके लिए ये डेली का काम हो. इसे देखकर लोग चौंक रहे हैं क्योंकि वह न तो हेलमेट पहने है, न सीट बेल्ट लगाए है, फिर भी बिना डरे रिक्शा को शानदार तरीके से संभाल रहा है.
हैरानी इस बात की है कि हाईवे पर इतनी स्पीड में होने के बावजूद उसके चेहरे पर ज़रा भी घबराहट या डर नहीं झलक रहा. इस वीडियो पर मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं कुछ लोग उसके स्टाइल को पसंद कर रहे हैं, जबकि कई इसे बेहद जोखिम भरा बता रहे हैं.