सांपों की खेती ट्रैक्टर से ? कमजोर दिल वाले न देखें .....

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कीचड़ भरा खेत दिखाई देता है. खेत के एक कोने में धान की खेती लगी हुई दिख रही है. जबकि दूसरे हिस्से में खेती की तैयारी चल रही है. ट्रैक्टर चलता हुआ दिख रहा है. लेकिन रुकिए, जरा करीब से देखिए- यहां धान की जगह सांपों का जखीरा नजर आ रहा है. सैकड़ों की संख्या में सांप खेत में इधर-उधर रेंगते, फिसलते और कुछ तो हवा में उड़ते हुए दिख रहे हैं.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांपों ने खेत की जुताई करते हुए ट्रैक्टर पर पूरी तरह से कब्जा कर रहा है. ट्रैक्टर के चारों ओर सांप ही सांप दिखाई पड़ रहे हैं.
वीडियो देखकर तो एक बार ऐसा लग रहा है मानो ट्रैक्टर सांपों की ही जुताई कर रहा है. वीडियो में गांव वाले भी दिख रहे हैं. खेल के किनारे गांव वालों की भीड़ लगी है, शायद वो भी खेत में सांपों को देखकर हैरान हो रहे हैं.
वीडियो का क्या है सच?
सांपों की खेती वाले वीडियो की पोल सोशल मीडिया यूजर ने खोल दी. वीडियो देखकर लोगों ने बता दिया कि ये ओरिजिनल नहीं बल्कि AI वीडियो है. जिसे बड़ी सफाई के साथ एडिटिंग की गई है. वीडियो को muskan_801_khan नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और लाइक किया है. वीडियो को जब आप गौर से देखेंगे, तो साफ पता चल जाएगा कि वीडियो ओरिजिनल नहीं है. क्योंकि ट्रैक्टर हिलता और चलता हुआ दिख रहा है, लेकिन उसमें ड्राइवर नजर नहीं आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक लेकर सड़क की बजाय खेत से निकलता है, जिससे साफ हो जाता है कि वीडियो असली नहीं, बल्कि AI से तैयार किया गया है.
यूजर के आरे मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “बाकी सब तो ठीक है पर मोटरसाइकिल वाला सड़क छोड़कर खेत से क्यों जा रहा है.” एक ने लिखा, एआई टेक्नोलॉजी. एक ने तो यहां तक लिख दिया, “भाई इतना भी फेक वीडियो मत बनाओ नहीं तो इंस्टाग्राम बैन कर देगा.” एक यूजर ने लिखा, “AI भविष्य के लिए खतरनाक साबित होगा.”
