भीषण भूकंप से कांपी धरती, भयानक सुनामी का अलर्ट जारी

By - मदन लाल वैष्णव |3 Aug 2024 12:51 PM IST
फिलीपींस में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया कि फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शनिवार सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 6:22 बजे लगे। जो 9 किलोमीटर की गहराई पर था और तटीय शहर लिंगिग से लगभग 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। भूकंप के झटके मिंडानाओ क्षेत्र के कई प्रांतों में भी महसूस किए गए। इनमें अगुसन डेल सुर, दावो डे ओरो, दावो सिटी, दावो ऑक्सिडेंटल और मध्य फिलीपींस के कुछ इलाके भी शामिल हैं।
Next Story
