सीरिया से भागकर आए असद से पुतिन करेंगे मुलाकात

सीरिया से भागकर आए असद से पुतिन करेंगे मुलाकात
X

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह सीरिया के निष्कासित राष्ट्रपति बशर अल-असद से 12 साल पहले सीरिया में गायब हुए अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस के बारे में पूछेंगे।बता दें, बाइडन सरकार ने टाइस को ढूंढने को अपनी प्राथमिकता बना लिया है।

असद से करेंगे पुतिन मुलाकात

इस क्रम में पुतिन ने कहा कि उन्होंने अभी तक असद से मुलाकात नहीं की है। मगर वह उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं और टाइस के बारे में सवाल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा, 'हम उस स्थिति को नियंत्रित करने वाले लोगों से भी यह सवाल कर सकते हैं।'

सीरिया के हालात बदतर

गौरतलब है, सीरिया में हालात बद से बदतर हो गए हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों और राजधानी समेत बड़े शहरों पर अब जेहादी बागियों का कब्जा हो चुका है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस की शरण में भाग चुके हैं। सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। वहीं, विद्रोहियों द्वारा असद को देश छोड़ने पर मजबूर करने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका ने सीरिया के अंदर आईएसआईएस के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया था।


मॉस्को की अर्थव्यवस्था इस साल चार फीसदी बढ़ने की उम्मीद

इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की अर्थव्यवस्था और यूक्रेन युद्ध में सैनिकों की प्रगति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मॉस्को की अर्थव्यवस्था इस साल चार फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। मगर, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि महंगाई 9.3 फीसदी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस की सेना यूक्रेन में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है और उन्होंने किसी भी हाल में यूक्रेनी सैनिकों को रूस से बाहर निकालने का वादा किया।

Next Story