अमेरिका में शटडाउन रोकने की कोशिशें जारी, संसद से नए बिल को मंजूरी, ट्रंप को लगा झटका

अमेरिका में शटडाउन रोकने की कोशिशें जारी, संसद से नए बिल को मंजूरी, ट्रंप को लगा झटका
X

अमेरिका में सरकार ने बंद (शटडाउन) की आशंका को लगभग रोक दिया है। इसके लिए नया विधेयक लाया गया है, जिसे अमेरिकी संसद की मंजूरी भी मिल गई है। निचले सदन से पहले ही विधेयक को मंजूरी मिल चुकी थी। अब सीनेट ने भी इसे मंजूर कर लिया है। नियमों के तहत अब इस विधेयक को हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति बाइडन के पास भेजा जाएगा। संभवतः बाइडन भी जल्द इस पर हस्ताक्षर कर देंगे, जिसके बाद शटडाउन की आशंका भी खत्म हो जाएगी। हालांकि यह नया विधेयक नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए झटका है क्योंकि नए विधेयक में ट्रंप की मांग को नहीं माना गया है।

संसद से मिली मंजूरी

अमेरिकी संसद के निचले सदन के सभापति माइक जॉनसन ने कहा कि कांग्रेस देश में शटडाउन नहीं होने देने की पूरी कोशिश कर रही है। नया विधेयक माइक जॉनसन ने ही पेश किया है और निचले सदन से नए बिल को 366-34 से भारी बहुमत से मंजूरी दे दी। जॉनसन ने कहा कि 'यह देश के लिए एक अच्छा परिणाम है।' हालांकि ट्रंप ऋण सीमा बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋणसीमा बढ़ाने की ट्रंप की मांग के पीछे असल में अरबपति एलन मस्क का दिमाग माना जा रहा है। ट्रंप ने सरकार का खर्च कम करने की जिम्मेदारी एलन मस्क को ही दी है। ऐसे में कई सांसदों में इस बात की नाराजगी है कि मस्क कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, लेकिन वे कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने जिस अंदाज में अपनी सरकार में मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों की की नियुक्ति की है, उससे भी उनकी पार्टी के कई सांसद नाराज बताए जा रहे हैं। यही वजह रही कि ट्रंप की ऋण सीमा बढ़ाने की मांग के चलते व्यय विधेयक पारित नहीं हो सका और कई रिपब्लिकन सांसदों ने भी विधेयक के खिलाफ वोट किया। इससे रिपब्लिकन पार्टी पर ट्रंप की पकड़ कमजोर होती दिखी है।

शटडाउन से अमेरिका में लाखों कर्मचारी छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं

अगर नया विधेयक नहीं लाया जाता तो इसके चलते अमेरिका में शटडाउन होना तय था। इसके चलते सरकार के 22 लाख कर्मचारियों में से आठ लाख कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजना पड़ेगा और सिर्फ जरूरी कर्मचारी ही बिना वेतन काम करते। इससे सरकार का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होता और इसका असर आम जनता पर पड़ना तय था। अब चूंकि क्रिसमस की छुट्टियां हैं तो ऐसे समय में अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। शटडाउन होने से एयरपोर्ट्स पर लंबी-लंबी कतारें दिख सकती थीं।

Next Story