जब्बार ने अकेले किया हमला, सेना के साथ अफगानिस्तान भी गया', बाइडन ने दी अहम जानकारी
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस के हमलावर को लेकर माना जा रहा था कि उसने किसी के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। हालांकि अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि हमलावर ने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्यू ऑर्लियंस के हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार ने अकेले ही हमला किया, लेकिन इस बात के संकेत हैं कि वह आईएसआईएस का मजबूत समर्थक था। नए साल के जश्न के दौरान जब्बार ने न्यू ऑर्लियंस में लोगों की भीड़ को गाड़ी से रौंद दिया था। इस हमले में हमलावर समेत 15 लोगों की मौत हुई थी और 30 अन्य घायल हैं।
अफगानिस्तान में भी तैनात रह चुका था हमलावर
FBI इस घटना की जांच आतंकवादी हमले के रूप में कर रही है। हमलावर 42 वर्षीय जब्बार था, जो एक पूर्व सैनिक था। हमले के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ गोलीबारी में जब्बार मारा गया। जब्बार अमेरिका के ह्यूस्टन का निवासी था और हमले के लिए वह गाड़ी चलाकर न्यू ऑर्लियंस गया था। जब्बार सेना में आईटी विशेषज्ञ के तौर पर काम कर चुका था और सेना में नौकरी के दौरान अफगानिस्तान में भी तैनात रह चुका था। बाइडन ने बताया कि हमलावर ने न्यू ऑर्लियंस में फ्रेंच क्वार्टर इलाके में गाड़ी से भीड़ को रौंदने से पहले वहां आईईडी विस्फोटक भी लगाया था और उसका रिमोट कंट्रोल जब्बार की गाड़ी में ही था। माना जा रहा है कि वह लोगों को कार से रौंदने के बाद धमाका भी करने वाला था। अगर वह अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता तो भारी तबाही हो सकती थी और मरने वालों का आंकड़ा भी काफी ज्यादा हो सकता था।
एफबीआई और रक्षा विभाग साथ मिलकर कर रहे जांच
एफबीआई न्यू ऑर्लियंस और लास वेगास हमले के बीच संबंध की भी जांच कर रही है। हालांकि राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अभी तक दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं मिला है। हालांकि अभी जांच जारी है। बाइडन ने ये भी बताया कि एफबीआई, रक्षा विभाग के साथ मिलकर जांच कर रही है ताकि न्यू ऑर्लियंस और लास वेगास के हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव एलेजांद्रो मेयरकास ने बताया कि न्यू ऑर्लियंस का हमला घरेलू हिंसक चरमपंथियों की वजह से हुई और बीते 10 वर्षों में इसमें उभार आया है।