ट्रंप कार्यकारी आदेश जारी करके टिकटॉक को देंगे पाबंदी से राहत, ऐसे भी चलता रह सकता है एप
टिकटॉक एप बंद होने के कुछ ही देर बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जारी एक पोस्ट में लिखा, सेव टिकटॉक। इसके साथ ही साफ कर दिया कि सोमवार को पद संभालते ही वह चीनी स्वामित्व वाली इस एप पर प्रतिबंध लागू होने की अवधि को बढ़ाने वाला कार्यकारी आदेश जारी कर देंगे। उन्होंने ये संकेत भी दिए अमेरिका यह एप चलाने वाली कंपनी बाइटडांस का आंशिक स्वामित्व ले सकता है, जिससे स्वामित्व पूरी तरह बेचे बिना भी यह एप अपना संचालन जारी रख सकता है।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, वह टिकटॉक बंद नहीं होने देंगे। उन्होंने लिखा कि कार्यकारी आदेश के बाद एप का संचालन अस्थायी तौर जारी रह सकता है। वहीं, निषेध लागू होने की अवधि बढ़ने के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर किसी समझौते पर पहुंचा जा सकेगा। ट्रंप ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि अमेरिका एक संयुक्त उद्यम के हिस्से के रूप में टिकटॉक में 50फीसदी स्वामित्व की स्थिति ले सकता है।
उन्होंने समझाया, इस प्रस्ताव का मतलब है कि मूल कंपनी बाइटडांस के साथ सहयोग हो सकता है या नए मालिकों के साथ, जो अमेरिका और हमारे चुने किसी भी खरीद के बीच स्थापित किए जाएंगे। वहीं, ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद संभालने जा रहे माइक वाल्ट्ज ने भी ऐसे संकेत दिए कि हो सकता है कि टिकटॉक को चीनी स्वामित्व बेचना न पड़े। उन्होंने कहा, फायरवॉल के जरिये यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि अमेरिकियों का डाटा देश में ही सुरक्षित रहे।