हिंदुओं वापस जाओ...: कैलिफोर्निया के मंदिर में तोड़फोड़; दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

X
By - भारत हलचल |9 March 2025 9:23 AM IST
अमेरिका में ट्रंप सरकार आने के बाद भी हिंदू मंदिरों पर हमला नहीं थमा है। एक बार फिर मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आई है। अब कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है।
यह घटना लॉस एंजिल्स में तथाकथित 'खालिस्तानी जनमत संग्रह' से कुछ दिन पहले हुई है।
हिंदू विरोधी संदेश लिखे गए
मंदिर में तोड़फोड़ तो हुई ही, बल्कि 'हिंदू विरोधी' संदेश भी लिखे गए। मंदिर की दीवारों पर 'हिंदू वापस जाओ' जैसे नारे लिखे थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय चिंतित हो गया।BAPS ने भी इसका विरोध जताया है। अपने आधिकारिक X हैंडल पर घटना का जिक्र करते हुए संगठन ने कहा कि वो "नफरत को कभी यहां जड़ नहीं जमाने देंगे" और शांति और करुणा कायम रखने के लिए काम करते रहेंगे।
Next Story
