इथियोपिया में ज्वालामुखी फटा; राख का गुबार भारत की ओर बढ़ा, कई उड़ानें रद्द

नई दिल्ली। इथियोपिया में लगभग 10 हजार साल बाद ज्वालामुखी में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद आसमान में विशाल राख का गुबार बन गया, जिसे वैज्ञानिकों ने इतिहास की सबसे दुर्लभ घटनाओं में से एक बताया है।
राख अरब सागर होते हुए भारत की ओर
ज्वालामुखी से निकलने वाला राख का बादल लाल सागर पार कर यमन और ओमान से होता हुआ अब उत्तरी अरब सागर में फैल चुका है। अनुमान है कि यह गुबार सोमवार देर रात तक भारत के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है।
फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर — कई उड़ानें रद्द
राख के फैलाव के चलते कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
सूत्रों के अनुसार आकासा एयर, इंडिगो और KLM ने सुरक्षा कारणों से कुछ फ्लाइट्स कैंसिल की हैं।
भारतीय एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि राख के कारण संभावित दिक्कतों से निपटा जा सके।
DGCA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी
DGCA ने एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि:
राख वाले इलाकों से उड़ानें पूरी तरह बचें।
फ्लाइट प्लान, रूट और फ्यूल मैनेजमेंट की समीक्षा करें।
इंजन परफॉर्मेंस, धुआं या बदबू जैसी किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।
यदि राख एयरपोर्ट संचालन को प्रभावित करती है, तो रनवे और टैक्सीवे की तत्काल जांच की जाए।
वैज्ञानिक लगातार ज्वालामुखी की गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं और एयरलाइंस ने यात्रियों से यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जांचने की अपील की है।
