चीन में छात्र ने की आठ लोगों की हत्या, 17 घायल

चीन के पूर्वी शहर वूशी में एक 21 वर्षीय छात्र ने स्कूल में चाकू मारकर आठ लोगों की हत्या कर दी। जबकि 17 लोगों को घायल कर दिया। वह स्कूल में स्नातक का छात्र था और परीक्षा में फेल हो गया था। इसके साथ ही उसका इंटर्नशिप का वेतन काफी कम था। इसके चलते गुस्साए छात्र ने स्कूल में लोगों पर हमला किया। पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक यिक्सिंग शहर के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में 21 वर्षीय छात्र जू ने कुछ लोगों पर हमला किया। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक स्कूल से स्नातक जू परीक्षा में असफल होने, स्नातक प्रमाणपत्र नहीं मिलने और इंटर्नशिप वेतन कम होने से परेशान था। इसके चलते अपना गुस्सा लोगों पर हमला करके व्यक्त किया। पुलिस ने जू को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कुछ दिनों पहले चीन में एक कार ने छात्रों के एक समूह को कुचल दिया था, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी और 43 अन्य घायल हो गए थे। आशंका जताई जा रही है कि शायद बदला लेने के मकसद से छात्र ने आठ लोगों की हत्या की हो। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है।

Next Story