चिली के जंगलों में भीषण आग 18 की मौत , 20 हजार से ज्यादा लोग बेघर

सैंटियागो: दक्षिण अमेरिकी देश चिली के जंगलों में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। आग इतनी तेजी से फैली है कि अब तक लगभग 8,500 हेक्टेयर जमीन जलकर खाक हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने नुबल और बायोबायो इलाकों में 'आपदा की स्थिति' घोषित कर दी है।
प्रमुख विवरण:
* बड़े पैमाने पर विस्थापन: आग के कारण 20,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है, जबकि कुछ रिपोर्टों में यह संख्या 50,000 तक बताई जा रही है।
* संपत्ति का नुकसान: आपदा प्रबंधन एजेंसी (सेनाप्रेड) के अनुसार, कम से कम 250 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं।
* सक्रिय आग: चिली की वन एजेंसी (CONAF) ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी भी 24 जगहों पर आग सक्रिय है।
राष्ट्रपति बोरिक ने चेतावनी दी है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन पूरी शक्ति के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटा है।
प्राकृतिक आपदाओं, जंगल की आग और अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संकट से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
