मई दिवस की पार्टी में हुआ हादसा,: अमेरिका में हुई गोलीबारी, तीन की मौत और 18 लोग घायल

X
By - राजकुमार माली |14 May 2024 7:31 AM IST
अमेरिका के अलबामा में एक पार्टी में गोलीबारी के दौरान तीन लोग मारे गए और 18 घायल हो गए।
बाल्डविन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि शनिवार को स्टाकटन के पास मई दिवस की पार्टी में करीब 1,000 लोग शामिल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले बहस शुरू हुई। इसके बाद एक शख्स ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दीं।
Next Story
