ढाका में हिंसा का तांडव: प्रदर्शनकारियों ने इमारतों और वाहनों में लगाई आग,30 रिपोर्टरो को जिंदा जलाने का प्रयास

बांग्लादेश में गुरुवार देर रात एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए। राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया। इस दौरान कई सरकारी और निजी इमारतों को निशाना बनाया गया, वहीं सड़कों पर खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार यह हिंसा इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की। मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई और देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रदर्शनकारियों ने अलग अलग इलाकों में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया।
सबसे गंभीर घटना ढाका के कावरान बाजार इलाके में सामने आई, जहां उग्र भीड़ ने देश के प्रमुख अखबार द डेली स्टार के दफ्तर पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अखबार के कार्यालय में आग लगा दी, जिससे अंदर काम कर रहे पत्रकार और कर्मचारी फंस गए। आग लगने के बाद दफ्तर में अफरा तफरी मच गई।
बताया गया है कि द डेली स्टार के दफ्तर पर हमला होने के चार घंटे से अधिक समय बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो सका। कड़ी मशक्कत के बाद कम से कम 30 पत्रकारों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फिलहाल हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं, जबकि पूरे ढाका में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
