कराची में भीषण गर्मी और लू का कहर, चार दिन में 427 लोगों की मौत

पाकिस्तान में भीषण गर्मी और लू से कई इलाके तप रहे हैं। इस बीच एक संस्था ने दावा किया है कि पाकिस्तान के कराची के क्षेत्रों में चार दिनों में भीषण गर्मी और लू से 427 लोगों की मौत हो गई है। एक गैर सरकारी संस्थान ईधी फाउंडेशन का कहना है कि बुधवार को छोड़कर बीते चार दिनों में 427 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मंगलवार को सिंध प्रांत के तीन सरकारी अस्पतालों से 23 शव निकाले गए।

अत्यधिक गर्मी से जूझ रहे हैं कराची के लोग

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में बीते सप्ताह शनिवार से अत्यधिक गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है। यहां शनिवार को तापमान 40 डिग्री के पार हो गया और बुधवार तक लगातार ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल ईधी का कहना है कि कराची में कुल मिवाकर चार शवगृह हैं। इन शवगृहों में अब मृतकों के शव रखने की जगह नहीं बची है।

Read MoreRead Less
Next Story