नेपाल में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड के बाद नदी में बह गईं दो बसें, 7 भारतीयों की मौत... 50 से ज्यादा लापता

नेपाल में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड के बाद नदी में बह गईं दो बसें, 7 भारतीयों की मौत... 50 से ज्यादा लापता
X

पड़ोसी देश नेपाल में दो बसें लैंडस्लाइड की चपेट में आने के बाद बह गईं. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग लापता हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे में 7 भारतीय नागरिकों को मौत हो गई है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. दोनों बसों में करीब 63 यात्री सवार थे. यह हादसा आज सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. मदन-आश्रित हाईवे पर भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं।वहीं हादसे में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सोसल साइट एक्स पर लिखा है कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने और बाढ़-भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान की खबरों से मुझे गहरा दुख हुआ है।

हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण लापता बसों को खोजनेमें दिक्कत आ रही है. चितवन के जिलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं. जिलादिकारी का कहना है कि लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू में बाधा आ रही है.

जानकारी के अनुसार काठमांडू जा रही एंजेल बस और गणपति डीलक्स सुबह करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. काठमांडू जा रही बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे. गणपति डीलक्स पर सवार तीन यात्री वाहन से कूदने में सफल रहे.

Next Story