खैबर पख्तूनख्वा: गोलीबारी में10 आतंकवादी ढेर; 7 सैनिकों की मौत

X
पेशावर। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान खूनी गोलीबारी में सात पाकिस्तानी सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए। सेना आतंकियों के खिलाफ मरवत जिले के सरकती माची खेल इलाके में अभियान चला रही थी, तभी सुबह सुबह आतंकियों ने गोलीबारी कर दी।
सेना ने अब तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया
सूत्रों ने बताया कि तीन हवलदार और चार सिपाही समेत सात सैनिक मारे गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। मारे गए आठ आतंकवादी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे। सेना ने अब तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
Tags
Next Story