सऊदी अरब में हज के दौरान जॉर्डन के 14 हज यात्रियों की हीटस्ट्रोक से मौत

जॉर्डन ने रविवार को पुष्टि की कि सऊदी अरब में हज की रस्म अदा करते समय उसके 14 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लापता हो गए। जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुफियान कुदाह ने एक बयान में कहा कि जॉर्डन पक्ष अपने परिवारों के अनुरोध पर मृतकों को दफनाने या घर लौटने पर संबंधित सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहा है। बयान के अनुसार सऊदी अधिकारी 17 लापता तीर्थयात्रियों की तलाश भी जारी रख रहे हैं, हालांकि, उन्होंने त्रासदी के कारण का खुलासा नहीं किया है। मक्का में भीषण गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।और उनके नाम भी पब्लिश किये गए हैं।मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि इस बार सबसे गर्म महीने में ही हज यात्रा हो रही है और ऐसे में लाखों हज यात्रियों को लू लगने का खतरा है।इसके बावजूद ईद- उल-अजहा उत्सव के चलते सऊदी अरब में बड़ी संख्या में हज यात्रियों की भीड़ उमड़ रही।
