कनाडा में चुनावी उम्मीदवार पर साइबर हमला, विदेशी दखल की आशंका; चीन की जिनपिंग सरकार सवालों के घेरे में
![कनाडा में चुनावी उम्मीदवार पर साइबर हमला, विदेशी दखल की आशंका; चीन की जिनपिंग सरकार सवालों के घेरे में कनाडा में चुनावी उम्मीदवार पर साइबर हमला, विदेशी दखल की आशंका; चीन की जिनपिंग सरकार सवालों के घेरे में](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/08/471472-01.webp)
कनाडा की सरकार की एक एजेंसी, जो विदेशी हस्तक्षेप पर नजर रखती है, ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया। एजेंसी ने बताया कि लिबरल पार्टी की नेता पद की उम्मीदवार क्रिस्टिया फ्रीलैंड के खिलाफ एक समन्वित और दुर्भावनापूर्ण ऑनलाइन हमला किया गया है।
चीन से जुड़े वीचैट अकाउंट से हुआ हमला
रैपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म कनाडा (आरआरएम कनाडा) ने कहा कि यह हमला चीन से जुड़े वीचैट अकाउंट से हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुष्प्रचार अभियान वीचैट के सबसे लोकप्रिय समाचार अकाउंट से शुरू हुआ, जिसे चीन की सरकार से जुड़े होने का संदेह है। इस अभियान में 30 से अधिक वीचैट न्यूज अकाउंट शामिल थे, और इसे लाखों लोगों ने देखा। इसके बाद, फ्रीलैंड की चुनाव टीम और लिबरल पार्टी के शीर्ष नेताओं को इस हमले के बारे में सूचित किया गया।
हमले पर क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दी तीखी प्रतिक्रिया
फ्रीलैंड ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार शाम सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा –'मैं चीन की विदेशी दखलंदाजी से डरने वाली नहीं हूं। वर्षों से मैं तानाशाही सरकारों का सामना कर रही हूं और आजादी की रक्षा के लिए लड़ती रहूंगी।' बता दें कि, फ्रीलैंड ने पिछले साल अचानक वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की। फिलहाल जस्टिन ट्रूडो 9 मार्च 2025 तक कनाडा के प्रधानमंत्री बने रहेंगे, जब तक कि लिबरल पार्टी अपना नया नेता नहीं चुन लेती।