पापुआ न्यू गिनी में 5.4 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती

पापुआ न्यू गिनी में 5.4 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती
X

नई दिल्ली । दुनियाभर में ही तेज़ी से भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर हर दिन एक से ज़्यादा भूकंप आते हैं। आज, गुरुवार, 3 अक्टूबर को आए भूकंपों में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आया भूकंप भी शामिल है। पापुआ न्यू गिनी में आज लोरेंगौ (Lorengau) से 173 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4 रही। भारतीय समयानुसार पापुआ न्यू गिनी में आज दोपहर 4 बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी पापुआ न्यू गिनी में आज आए इस भूकंप की पुष्टि की। पापुआ न्यू गिनी में आज आए इस भूकंप की गहराई 61.6 किलोमीटर रही।

Next Story