ट्रंप का टैरिफ पर यू-टर्न?: भारत को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी

भारत को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी
X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी टैरिफ नीति पर अपने रुख में नरमी के संकेत दिए हैं. पहले जहां उन्होंने 2 अप्रैल से भारत जैसे देशों पर जवाबी टैरिफ लागू करने की चेतावनी दी थी, वहीं अब उनके ताजा बयान से संकेत मिल रहा है कि कुछ देशों को टैरिफ में छूट दी जा सकती है. इस घटनाक्रम के मद्देनजर भारत सरकार का वाणिज्य मंत्रालय सतर्क हो गया है और अमेरिकी मांगों को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है. इसी सिलसिले में आज दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता होनी है.

ट्रंप लगातार कहते आ रहे हैं कि 2 अप्रैल से विभिन्न देशों के आयात पर उसी तरह का टैरिफ लगाया जाएगा जैसा वे देश यूएस से हो रहे निर्यात पर लगाते हैं. ट्रंप भारत को भी कई बार इस मामले में आड़े हाथों ले चुके हैं. उन्होंने कई बार भारत को टैरिफ किंग कहकर संबोधित किया है. लेकिन अब ट्रंप के रुख में नरमी दिख रही है.पिछले हफ्ते ही एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अमेरिकी सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि वह टैरिफ पर इतना सख्त रुख न अपनाएं. लेटर में यह भी चेताया गया था कि इसका यूएस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में ट्रंप के रुख में नरमी इस ओर इशारा कर रही है कि टेस्ला की ओर से आए पत्र ने अपना असर दिखाया है.

Next Story