दिसंबर में भारत आएंगे पुतिन, SCO सम्मेलन में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात – क्रेमलिन ने की पुष्टि

मॉस्को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत आएंगे। क्रेमलिन ने इसकी पुष्टि कर दी है। इससे पहले सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात होगी। यह जानकारी शुक्रवार को क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने दी।
अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसे लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को फोन किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को इस साल के अंत में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भारत आने का न्योता दिया था। अब क्रेमलिन ने इस पर मुहर लगा दी है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा करेंगे।
एससीओ में होगी पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन दोनों 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उशाकोव ने कहा, 1 सितंबर को एससीओ प्लस बैठक के तुरंत बाद हमारे राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यह इस साल दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की बैठक होगी, हालांकि वे लगातार फोन पर संपर्क में रहे हैं। उशाकोव ने कहा, हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी है। इस संबंध में दिसंबर 2010 में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई थी, और इस साल उसकी 15वीं वर्षगांठ है। उन्होंने आगे बताया कि इस मुलाक़ात के दौरान दिसंबर में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
डोभाल ने भी दिया था भारत आने का न्योता
इसी महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव (एनएसए) अजीत डोभाल मॉस्को का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में भारत आने का निमंत्रण दिया था। इसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया था।
