टोंगा में महसूस किये गये भूकंप के तीव्र झटके

X
By - मदन लाल वैष्णव |14 May 2025 1:44 PM IST
हांगकांग । टोंगा के नीयाफू से 137 किलोमीटर पश्चिम में बुधवार तड़के भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि स्थानीय समयानुसार, आज तड़के करीब 04:15 बजे महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी। इसका केंद्र समुद्र की सतह से 243.1 किमी की गहराई, 18.72 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 175.28 डिग्री पश्चिमी देशांतर में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के तेज झटके के आधार पर सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की।
Next Story
