भारत के पड़ोस में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

X
By - मदन लाल वैष्णव |16 May 2025 12:07 PM IST
नई दिल्ली । भारत के पड़ोसी देश चीन में एक बार फिर धरती कांपी है। चीन में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। भूकंप के झटके से चीन के लोग डर गए और घर से बाहर भागने लगे। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर गहराई में रहा।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NSC) ने भूकंप के झटके लगने की पुष्टि की है। बता दें कि चीन से पहले आधी रात के बाद करीब 12.47 बजे अफगानिस्तान में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। एक दिन पहले तुर्की और म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 5 के बीच रही थी।
Next Story
