17 साल के बाद बांग्लादेश पहुंचे तारिक रहमान, ढाका की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन

ढाका। बांग्लादेश की राजनीति में गुरुवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक रहमान 17 साल बाद स्वदेश लौट आए। ढाका एयरपोर्ट से लेकर शहर की प्रमुख सड़कों तक समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। एयरपोर्ट के पास ही BNP के करीब एक लाख कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
तारिक रहमान वर्ष 2008 में तत्कालीन शेख हसीना सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों से बचने के लिए लंदन चले गए थे। लंबे समय तक देश से बाहर रहने के बाद अब उनकी वापसी को बांग्लादेश की राजनीति में नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।
देश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव प्रस्तावित हैं। मौजूदा हालात में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लग चुका है, जिससे BNP चुनावी मैदान में सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। ऐसे में तारिक रहमान की वापसी ने सियासी समीकरणों को और तेज कर दिया है।
BNP अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की उम्र करीब 80 साल हो चुकी है और वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही हैं। वर्तमान में उनका इलाज ढाका के एवरकेयर अस्पताल में हो रहा है, जहां 23 नवंबर से वे भर्ती हैं। माना जा रहा है कि मां की बिगड़ती सेहत के चलते पार्टी की कमान भविष्य में तारिक रहमान के हाथों में आ सकती है और वे प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हो सकते हैं।
स्वागत समारोह के बाद तारिक रहमान सबसे पहले एवरकेयर अस्पताल जाकर अपनी मां से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे गुलशन एवेन्यू स्थित अपने आवास पहुंचेंगे। खालिदा जिया इसी इलाके में स्थित अपने निवास ‘फिरोजा’ में रहती हैं, जो तारिक रहमान के घर से सटा हुआ है।
जिस बंगले में तारिक रहमान ठहरेंगे, वह उनके पिता और बांग्लादेश के दिवंगत राष्ट्रपति जियाउर रहमान का है। जियाउर रहमान की हत्या के बाद यह आवास खालिदा जिया को आवंटित किया गया था। तारिक रहमान की एक झलक पाने के लिए 300 फीट रोड पर लाखों की संख्या में लोग जमा हो गए हैं। यहां आयोजित स्वागत सभा में वे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे।
