अमेरिका में नए साल पर आतंकी साजिश नाकाम, लॉस एंजिलिस और आरेंज काउंटी में सीरियल बम धमाके करने की थी साजिश

X
By - मदन लाल वैष्णव |16 Dec 2025 12:26 PM IST
नई दिल्ली । अमेरिका में नए साल पर आतंकी साजिश नाकाम कर दी गई है. एफबीआई ने आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया. लॉस एंजिलिस और आरेंज काउंटी में सीरियल बम धमाके करने की साजिश थी. इस मामले में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. आतंकियों ने आईईडी के परीक्षण विस्फोट के लिए 12 दिसंबर को दौरा किया था.
इस साजिश को ऑपरेशन मिडनाइट सन कोड नाम दिया गया था. अमेरिकी अटार्नी जनरल के अनुसार खुद को 'टर्टल आइलैंड लिबरेशन फ्रंट' समूह बता रहा है. कट्टर वामपंथी, फलस्तीन समर्थक, सरकार और पूंजीवाद विरोधी बताया जा रहा है.
Next Story
