एच-1बी और आव्रजन पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क बोले: ‘प्रतिभाशाली भारतीयों के आने से अमेरिका को फायदा’

वॉशिंगटन |टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा कि पिछले कई दशकों में भारतीय कुशल श्रमिक आने से अमेरिका को बहुत बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने माना की प्रवासी प्रतिभाओ ने अमेरिका की तकनीकी और नवाचार की दुनिया को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है।
मस्क ने यह बात जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कही, जिसे रविवार को जारी किया गया। बातचीत की शुरुआत में कामत ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से दुनिया भर से बहुत प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करता रहा है, जिसकी वजह से भारत में इसे 'ब्रेन ड्रेन' (प्रतिभा का पलायन) कहा गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पश्चिमी कंपनियों में भारतीय मूल के कई सीईओ शीर्ष पदों पर हैं।
इस पर जवाब देते हुए मस्क ने सहमति जताई और कहा कि भारत की प्रतिभाओं ने अमेरिकी की तरक्की में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा, हां, मुझे लगता है कि अमेरिका को उन प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत लाभ हुआ है, जो यहां आए हैं।
