कलेक्ट्रेट में युवक ने आत्म-दाह का किया प्रयास:: पुलिस ने बचाया, बोला- पत्नी और बच्चों को ससुरालवालों द्वारा नहीं भेजने से दु:खी हूं

पुलिस ने बचाया, बोला- पत्नी और बच्चों को ससुरालवालों द्वारा नहीं भेजने से दु:खी हूं
X

भीलवाड़ा सम्पत माली । भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को एक युवक अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास कर रहा था, जिसे वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बचाकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। युवक का कहना था कि वह, पत्नी और बच्चों को ससुरालवालों द्वारा नहीं भेजने से खफा है। फिल्हाल युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर, अचानक घटी इस घटना से हडक़ंप मच गया।बड़ी संख्या में लोग जुट गये।

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओपी गोरा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक युवक बाइक लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा। अचानक इस युवक ने पेट्रोल भरी बोतल निकाली और यह कहते हुये चीखने लगा कि मैं, मरुंगा, मैं, मरुंगा। यह देखकर कलेक्ट्रेट में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी दौडक़र युवक के पास पहुंचे और उसके हाथ से पेट्रोल भरी बोतल और माचिस छीन ली। साथ ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़ जुट गई थी। पुलिस युवक को कोतवाली ले गई और पूछताछ की। सब इंस्पेक्टर गोरा ने बताया कि युवक पटेलनगर बंजारा बस्ती निवासी राजू 39 पुत्र नैनाराम बंजारा है। इसका ससुराल निंबाहेड़ा क्षेत्र के एक गांव में है। राजू का कहना है कि सात-आठ माह से उसकी पत्नी व बच्चे ससुराल में हैं। ससुराल वाले पत्नी और बच्चों को नहीं भेज रहे हैं। वह, समाज के पंचों को लेकर तीन-चार बार ससुराल जा चुका है, लेकिन फिर भी ससुराल वाले नहीं माने। तीन-चार दिन पहले वह दुबारा पत्नी और बच्चों को लेने गया था, लेकिन ससुराल वालों ने उन्हें भेजने से मना कर दिया। ऐसे में राजू यहां लौट आया। राजू का कहना है कि इसी से नाराज होकर आज उसने यह कदम उठाया।सब इंस्पेक्टर गोरा ने बताया कि राजू के ससुराल वालों को बुलवाया गया है। उनके आने के बाद राजू की समस्या सॉल्व की जायेगी।

Next Story