देव सेना ने आसींद में निकाली विशाल शोभायात्रा

Update: 2025-08-30 13:20 GMT

आसींद (मंजूर)। कस्बे में गुर्जर समाज के भादवी छठ के पर्व को लेकर आज देव सेना द्वारा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । इस शोभा यात्रा का शुभारंभ पंचायत समिति से श्री सवाई भोज मंदिर मंहत सुरेश दास जी महाराज के सानिध्य में हुआ तथा शोभा यात्रा में एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर आसींद के पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर देवसेना जिलाध्यक्ष लादूलाल गुर्जर ,गुलाबपुरा पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे तथा शोभा यात्रा का समापन गुर्जर समाज के अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज मंदिर श्री भगवान देवनारायण जी के यहां पर हुआ।

Similar News