कार और मोटरसाइकल के साथ ही स्कूटर के काफी सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे अप्रैल में

अप्रैल 2025 में कार और मोटरसाइकल के साथ ही स्कूटर के काफी सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। इनमें से कुछ प्रोडक्ट के लॉन्च की तारीख तो लगभग निश्चित हो गई है, वहीं कुछ प्रोडक्ट को लेकर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ये लॉन्च हो सकते हैं।
कावासाकी की नई Z500 मोटरसाइकल लॉन्च हो सकती है। इसी के साथ डुकाटी इंडिया भी Ducati XDiavel V4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई ठोस जानकारी इन कंपनियों की तरफ से नहीं दी गई है।
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस लॉन्च करने जा रही है। इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील किया गया था और अब इसकी कीमत के साथ ही खासियतों का खुलासा होगा। खबर आ रही है कि होंडा भी अपने टॉप सेलिंग स्कूटर एक्टिवा का अपडेटेड मॉडल होंडा एक्टिवा 7जी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है।
फॉक्सवैगन अपनी प्रीमियम और बेस्ट सेलिंग एसयूवी टिगुआन आर-लाइन (Tiguan R Line: को 14 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद खबर आ रही है कि इलेक्ट्रिक कार मार्केट में खलबली मचाने जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी नई साइबरस्टर (MG Cyberster) और मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा (Maruti e Vitara) लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इन दोनों ही कारों की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। खबर तो ये भी है कि टाटा मोटर्स भी अपनी हैरियर इलेक्ट्रिक (Tata Harrier EV) को जल्द लॉन्च कर सकती है।