त्योहारी सीजन से पहले सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक कार हुई लॉन्च ,जानें पूरी डिटेल

By :  vijay
Update: 2024-09-29 07:23 GMT

देश में अगले कुछ दिनों में त्योहारी सीजन की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में भारतीय कार बाजार में एक से बढ़कर एक नई कार आने वाली है। इसी बीच फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी लोकप्रिय कार (Citroen C3 Automatic) सिट्रोएन सी3 का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट में चार ऑप्शन दिए गए हैं, आइए आगे जानते हैं क्या है पूरी डिटेल।

 

सिट्रोएन  C3 आटोमेटिक  की कीमत

सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में Turbo Shine AT की एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। Turbo Shine AT Vibe Pack की एक्सशोरूम कीमत 10.12 लाख रुपये है। Turbo Shine AT Dual Tone की एक्सशोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये है। वहीं, Turbo Shine AT Dual Tone Vibe Pack की एक्सशोरूम कीमत 10.27 लाख रुपये है। हालांकि, सिट्रोएन सी3 की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये है।

Citroen C3 Automatic के फीचर्स

सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में थोड़ा अपडेट किया गया है। कंपनी ने कार को थोड़ा स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक दिया है। कार में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल विंग मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटिड टर्न सिग्नल, 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर, डोर में पावर विंडो, सिट्रोएन एप कनेक्ट और 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Citroen C3 Automatic इंजन

सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक वेरिएंट 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 110 बीएचपी की ताकत और 190 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कार में 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टनर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस हैचबैक कार का भारतीय कार बाजार में Kia Seltos, Hyundai Creta,Toyota Hyryder और Maruti Grand Vitara जैसी कारों के साथ हो सकता है।

Similar News