मारुति की नई स्विफ्ट लांच,क्या है खास, जानिए
मारुति की ओर से देश के बाजार में नई हैचबैक कार Swift को आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की इस हैचबैक कार में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसके कितने वेरिएंट पेश किए जा रहे हैं हम बता रहे हैं आपको।
मारुति की ओर से New Swift 2024 के 5एमटी की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 9.14 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कंपनी की ओर से New Swift 2024 को मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया है। कंपनी की इस कार को एजीएस ट्रांसमिशन के साथ 7.79 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर ऑफर किया गया है।
New Swift 2024 Launched: सभी कारों में मिलेगा अपडेट
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी की सभी कारों में भी अब जल्द ही नया Z सीरीज इंजन दिया जाएगा। जिससे सभी कारों का एवरेज काफी बेहतर हो जाएगा।
6.49 लाख रुपये में लॉन्च हुई स्विफ्ट
New Swift 2024 Prices Reveal: 6.49 लाख रुपये में लॉन्च हुई स्विफ्ट
मारुति की ओर से नई जेनरेशन Swift को भारतीय बाजार में 6.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ही लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये रखी गई है।
: मिलेगा 25.75 का एवरेज
मिलेगा 25.75 का एवरेज
New Swift 2024 में कंपनी की ओर से नया Z सीरीज इंजन दिया गया है। जिसके 5MT ट्रांसमिशन से 24.8 और AGS ट्रांसमिशन से 25.75 किलोमीटर का एवरेज मिलेगा।
नई जेनरेशन में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
New Swift 2024 में ऑल ब्लैक इंटीरियर, छह एयरबैग स्टैंडर्ड, हिल होल्ड कंट्रोल, ऑल न्यू सस्पेंशन सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, सुजुकी कनेक्ट, हाइड्रॉलिक क्लच, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
नए इंजन से बढ़ेगा माइलेज
कंपनी ने बताया कि नई स्विफ्ट के इंजन से इसका माइलेज पहले से बेहतर होगा। कंपनी ने दावा किया नया इंजन पिछले साल के मुकाबले मैन्युअल ट्रांसमिशन में 10 प्रतिशत और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14 प्रतिशत माइलेज में सुधार करेगा।