नई महिंद्रा थार की लॉन्चिंग का लगभग सभी लोग बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। नई थार 5-डोर के साथ आने वाली है। कार के लॉन्च होने से पहले इसकी फोटो ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसमें इसके प्रोडक्शन-रेडी 5-डोर फ्रंड एंड को दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास होने वाला है
नई महिंद्रा थार की वायरल हो रही फोटो में देखने को मिल रहा है कि इसमें नया ग्रिल डिजाइन मिलेगा। जिसे हाल में आने वाली 3-डोर थार पर मौजूद सात स्लॉट के विपरीत छह स्लॉट में डिवाइड किया गया है। हेडलैम्प के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। लेकिन अब इन्हें लईडी प्रोजेक्टर सेटअप और सी-आकार का डीआरएल दिया गया है। विंग मिरर पर 360-डिग्री कैमरा सेटअप दिख रहा है।