आपने कार चलाते वक्त की ये गलतियां तो ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएगा जब्त, जुर्माना भी ...

भीलवाड़ा, आप शहर हो या देश का कोई नगर गांव या ढाणी में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक नियम का गाड़ी चलाते समय ध्यान रखें हैं। इन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर आपका चालान करने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक जब्त किए जा सकते हैं। ऐसे में यातायात नियमों को लेकर की गई हल्की सी भी लापरवाही के वजह बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिनका पालन नहीं करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है। आइए इन ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार में जानते हैं।
स्कूल-हॉस्पिटल के आसपास गाड़ी धीरे चलाएं

अगर आप किसी स्कूल या हॉस्पिटल के आसपास वाली सड़क पर ड्राइविंग कर रहे हैं, तो आपको आपको गाड़ी को कम स्पीड में ड्राइव करना चाहिए। इन जगहों पर तेज रफ्तार से ड्राइविंग करना कानूनन मना है। कई जगहों पर तो स्पीड लिमिट का बोर्ड भी लगा हुआ रहता है। इस नियम को तोड़ने पर आप पर जुर्माना लगाने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस तक जब्त किया जा सकता है।
गाड़ी में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर
मोटर व्हीकल एक्ट के मुवोताबिक, कभी भी गाड़ी चलाते समय शीशे खोलकर तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजाना चाहिए। ऐसा करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस तक जब्त किया जा सकता है।
ड्राइविंग के दौरान फोन कॉल करने से बचें
मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के मुताबिक, ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करना पूरी तरह से मना है। ड्राइविंग के दौरान आप गाड़ी को रोककर नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप ड्राइविंग के दौरान फोन इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं, तो भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस जब्त भी किया जा सकता है।
जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी न खड़ी करें
जेब्रा क्रॉसिंग को पैदल सड़क पार करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। कई बार ट्रैफिक सिग्नल के दौरान लोग अपनी गाड़ी को जेब्रा क्रॉसिंग पर या उसे पार करके खड़ी कर देते हैं, जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के नियम के मुताबिक, गाड़ी जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही रोक देनी चाहिए। इस नियम को तोड़ने पर भारी जुर्माना लग सतता है। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस चाहे, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर सकती है।
ड्राइविंग के दौरान फोन कॉल करने से बचें
हाल के समय में तकरीबन सभी गाड़ियों में ब्लूटूथ कालिंग के सुविधा मिलती है। इसकी फीचर का फायदा उठाते हुए लोग ब्लूटूथ पर कॉल करते हैं, लेकिन ऐसा करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। इस गलती पर आपका चालान भी कट सकता है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है।