एक साथ लॉन्च की Bantam 350 और Scrambler 650, लुक और पावर में दोनों जबरदस्त

नई दिल्ली। BSA जो एक समय ब्रिटिश मोटरसाइकिल बाजार में सबसे आगे हुआ करती थी, अब एक बार फिर से यूके में अपनी वापसी कर रही है। कंपनी यूके में एक साथ दो मोटरसाइकिल Bantam 350 और Scrambler 650 को लॉन्च किया है। यह दोनों ही मोटरसाइकिल पहले से मौजूद बाइक पर बेस्ड है। कंपनी का लक्ष्य 350cc से 650cc सेगमेंट में BSA की जगह को मजबूत करना है, जिस पर हाल के समय में Royal Enfield का है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Bantam 350 और Scrambler 650 को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है? और क्या इन दोनों बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा?

इसे यूके में £3,499 (करीब 4.07 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। यह कंपनी की सबसे किफायती मॉडल है। इसे भारत में बिकने वाली जावा 42 एफजेड के साथ अपने मैकेनिकल अंडरपिनिंग शेयर करती है, बैंटम सिर्फ एक बैज-इंजीनियर्ड क्लोन से कहीं बढ़कर होने का वादा करती है।
इसमें जावा के समान 334cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 29.17PS की पावर और 29.62Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें यूनिक ब्लैक-आउट सिंगल एग्जॉस्ट दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें बार-एंड मिरर, एक गोल LED हेडलाइट और रोड-बायस्ड टायरों के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह देखने में एक रोडस्टर जैसी दिखाई देती है। इस बाइक का मुकाबला Hunter 350 से देखने के लिए मिलेगा, जिससे यह £400 (लगभग 46,000 रुपये) सस्ती है।